How to create a Blog on Blogger in Hindi? – create a powerful blog with blogger in 2022

How to create a blog on blogger in hindi: आप यह पोस्ट को पढ़ रहे है, इसका मतलब है की आप को भी blogging के ऊपर रूशी है? आप भी एक successful blogger बनना सहते है. लेकिन आपको नही पता है की how to create a blog on blogger in hindi?

क्या blogging के बारेमे पाटा है? blogging platform, अगर नही तो आप सही पोस्ट पर आये है. आज के इस पोस्ट में हम how to create a blog on blogger in hindi? इससे releated सभी जानकारी को आप तक पह्साने की कोसिस करेंगे.

ताकि आपको एक free blog बनाने में किसी भी तरह के दिक्कत ना हो. और आप बहत ही आसानी से आपने लिए एक powerful free blog बना सकते है.

इसीलिए आज पोस्ट में उन सभी तरीको के बारेमे बात करेंगे जिससे की आप जान सके की how to create a blog on blogger for free and make money  इन हिंदी. आज हम –

  • Blog kya hai?
  • Best blogging platform
  • How to create a blog on blogger in hindi?
  • how to create a blog on blogger for free and make money

इन सभी बातो को डिटेल में जानने की कोसिस कारेंगे.

Blog kya hai? What is blog in hindi?

Blog आपके एक खुली किताब के तरह होता है. आप आपके knowledge, research आपके सभी जानकारी को लगो के साथ online share करने की तरीको को ही blog कहा जाता है.

internet पर बहत से इसी लोग है जो blogging करते है. उन सभी लगो जो blogging करते है उन लगो को ही blogger कहा जाता है.

असल में एक blog website की तरह होता है. आप जिस तरह आपके research को लिख कर रखते है किताब, computer के wordpad, notepad इन सभी पर,

और उसी नोट को आप किसी website या blog या social media site पर text, image, video आदि को एक साथ जोर कर लगो के लिए publish करते है तो उस text के फॉर्मेट को ही एक blog कहा जाता है.

सभी लोग कभी ना कभी blogging तो करते ही आ रहे है, सिर्फ उनको सही तरिका नही पता है की blog kaise करते है? एक blog को kaise create kya जाता है.

सिंता की कोई बात नही है. आज के इस पोस्ट में हम न सभी तरीको के बारेमे बटने वाला हु जिससे की आप जान सेंगे की how to create a blog on blogger in hindi?

Best blogging platform in hindi

एक blog को create करने के लिए आपके पास एक सही platform का होना बहत ही जरुरी है. तभी आप सही से blogging कर सकते है.

internet पर एसी बहत से blogging platform है जहा पर आप blogging कर सकते है.  जेसे – tumbler, medium.com, quora.

मगर आज के इस पोस्ट में हम सिर्फ दो platform जो internet पर सबसे ज्यादा popular है उनके बारेमे बात करेंगे. ज्यादा टार blogger इन दो platform पर ही blog को बनाते है.

हमारे blog भी इन्ही दो platform पर बनाया गया था. और आज ये internet पर live है.

पहला platform है wordpress.org

और दुसरा platform है Blogger.com

wordpress.org

यह एक best blogging platform है. internet पर मजूद ज्यादा टार website या कहे blog इसी platform पर बनाया गया है. हमारा भी यह blog इसी platform पर बनाया हवा है.

बहत से लगो के मन में यह साबाल है की wordpress पर blog बनने पर हमें पैसा खर्ष करना परता है. जिसके कारन लोग wordpress पर blog बनने के बारेमे नही सोच ते है.

हां ! यह बात है की सुरुबात में आपको थोड़ा पैसा खर्ष करना परता है wordpress blog को बनने के लिए. लेकिन इतना भी नही जितना की लोग सोच ते है.

wordpress blog बनाते समय आपको सिर्फ दो सीजो के लिए पैसा खर्ष करना होता है.  एक है domain और दुसरा है hosting. सिर्फ यही दो को खरीदना है.

एक बार जब आप domain और hosting को खरीद लेते है तो आप बहत ही आसानी से वक wordpress blog बना पायेंगे.

How Much Does it Cost to Start a Self-Hosted WordPress Blog? इस पोस्ट में हम ने बताया है की कम से कम पैसो के अंदर kaise एक powerful wordpress blog बना सकते है इसके बारेमे बताया है.

और साथ ही इस पोस्ट में How to Start a WordPress Blog – Easy Guide – Create a Blog (2022)हमने बताया है की kaise अप एक wordpress blog को बना सकते है.

आप सहे तो इन दो पोस्ट को पढ़ कर wordpress blog बनने के बारेमे सोच सकते है.

Blogger.com

यह google के तरफ से ऑफर kya हवा एक free blogging platform है. जिसपर हर कोई free में ही आपने लिए एक blog को बना सकते है.

यदि आप नये है जो blogging करना है मगर blogging के बारेमे ज्यादा कुश नही पता है तो हम blogger.com के साथ जा सकते है.

क्यों इसमें आपको किसी भी तरह के पैसो खर्ष करने की जरुरत नही है. क्यों इसमें आपको google की तरफ से ही एक free .blogspot का sub domain भी देखने को मिलते है.

जिसेक कारन आप सिर्फ article को लिख कर एक blog को बना सकते है आपको इसमें सब कुस free मिलते है. इसके लिए एक रुपया भी खर्ष करना नही परता है.

इसमें आपको सिर्फ एक सीज की जरुरत होती है वो है email address की जिसे की आप एक blog बना सके blogger.com पर.

ज्यादा टार सभी blogger जो blogging के फील्ड में अपना कदम रखा है वो सभी सुरुवात में blogger.com पर ही आपना blog बनाया हवा है.

यदि आपके पास ज्यादा पैसा नही है जिससे की आप hosting और domain को खरीद सके, या आपके पास blogging से related इतना knowledge नही है जिससे की आप एक wordpress blog बना सके तो आप blogger.com के साथ जा सकते है.

इसमें आप free blog बना कर blogging के बारेमे जान सकते है. और यदि आपको नही पता है की how to create a blog on blogger in hindi तो कोई बात नही है. आज इस पोस्ट में हम इसी बारेमे बात करेंगे की how to create a blog on blogger step by step in Hindi

how to create a blog on blogger in Hindi step by step guide

जेसा की हमने आपको पहले ही बताया हवा है की how to create a blog on blogger In Hindi step by step guide के बारेमे बताने वाला हु इस पोस्ट में.

blogger.com पर यदि आपको एक free blog बनाना है तो आपको सबसे पहले और सबसे जरुरी है एक email की. Email ID ही है जिसके मदद से आप एक free blog बना सकते है.

जेसा की blogger.com google की product है इसीकारण से आपको Gmail ID की जरुरत होगी. यदि आपके पास gmail id नही है तो आप gmail.com पर जा कर आपने लिए एक gmail id create कर ले.

उसके बाद ही इस पोस्ट के साथ आगे बढे. बिना gmail के आप blogger.com पर sing up नही कर सकते है.

step 1 – Create a Gmail

blogger पर blog बनने के लिए आपको जरुरत होगी एक gmail की. और यदि आपके पास gmail नही है तो आपके आगे की step को follow नही कर पायेंगे.

और आपके पास है तो next step को follow करे.

step 2 – blogger.com

next step में आपको आपके browser पर जा कर type करना है blogger.com या आप इस link पर click कर के blogger.com पर जा सकते है.

step 3 – Sing Up

how to create a blog on blogger in hindi

blogger.com पर जाने के बाद आपको create a new blog का option दिखाई देगी. आपको उस पर click करना है, और ये आपको sign in के page पर आपको ले जायेंगे.

इसमें आपको आपके gmail id आर password के साथ sign इन हो लेना है.

Step 4 – new blog

sign in करने के बाद आपको side में new blog का option दिखाई देंगी.  और आपको new blog के option पर click करना है.

step 5 – title

new blog पर click करने के बाद आपको एपगे दिखाई देगी जिस पर आपको आपके blog के title को देना है जो आपके blog के नाम होंगे.

Step 6 – subdomain 

title को add करने के बाद आपके पास एक नए option दिखाई देगी जिस पर आपको blog के domain name यानि .blogspot के subdomain को लिखना है. जो की unique हो.

आपको एक एसा subdomain select करना होगा जो पहले किसी ने ना लिया है. ज्यादा टार समय में आपको आपके पसंद के हिसाब से subdomain देखने को नही मिलते है.

subdomain को select करने के बाद आपको next के button पर click करना है.

step 7 – display name

how to create a blog on blogger in hindi

उसके बाद आपको next page दिखाई देगी. जिसमे आपको एक name देना होगा जो आपके blog पर display हो सके. इसमें अपक आपके ही blog के name को दे सकते है.

इसके बाद जब आप next के button पर click करेंगे तो आपको आपका blog मिल जायेंगे. जिसपर आप free में blogging कर सकते है.

जब आप इन step को follow करेंगे तो आपको पता साल जाएगा की how to create a blog on blogger in hindi?

आब जानते है कुस important topic के बारेमे, जिसे की हम एक blogger जो blogger.com blog बनाते है उन को पता हो साहिये.

Important SEO tips for blogger.com

आप ऊपर दिया गए step को follow करने के बाद बाहत ही आसानी से आपने लिए एक blog free बना पाएंगे. blog बनने के बाद आप blogger.com dashboard पर जाने के बाद इन point को जरर से follow करे.

क्यों की यह SEO tips आपके blog को search engine में रैंक करने में काफी मदद करता है. इसलिए एक free blog बनने के बाद इसे जरुर से करे.

pages –

जब भी कही पर भी  ब्लोगिंग क्यों ना करे आपके पास उस blog से releated कुस pages का होना बहत ही जरुरी है, जेसे –

  • Privacy policy
  • Term & condition
  • About us
  • Contact Us

इन page को जरुर से banaye.

Theme –

theme एक एसा सीज है जो आपके blog के look को बदल के रख सकते है. blogger.com पर पहले से ही काफी सरे theme मजूद रहते है आप सहे तो उन theme को इस्तेमाल कर सकते है.

यदि आप किसी और theme के बारेमे सोच रहे है तो आप हमारे इस article How to download free blogger template without footer credit in Hindi 2022 को पढ़ सकते है.  इसमें आप कुस इसी site के बारेमे बताया है जहा से आप free blogger template को डाउनलोड कर सकते है.

और साथ ही इस पोस्ट में हम एक premium theme को free में ही आपके लिए उपलब्ध kya है आप सहे तो उस theme को भी डाउनलोड करके देख सकते है.

Setting –

Setting पर click करने के बाद इस सेटिंग को करना ना भूले.

blog description –

Setting में आपको आपके blog के description को add करना है, जिसपर आप ये बताएँगे की आपके blog किस बारेमे है. उसे releated थोड़ी जानकारी आपको description में देना है.

Adult content –

यदि आपके blog पर एडल्ट content पलब्ध है तो आप इसे टिक मार्क करे, इससे 18  साल के कम लोग आपके ल्बोग को access ना कर पायेंग.

favicon

किसी भी blog या website के top पर उस blog के एक छोटा सा icon देखने को मिलते है जिसे favicon कहा जता है. यदि आप सहे तो इसे भी बदल सकते है इस पर click करके.

meta tags –

meta tags को add करना बहत ही जरुरी है जब भी आपके blog search engine पर रैंक होंगे तो आपको आपके domain के साथ niche जो भी लिखा हवा मिलते है उसी को meta tags या meta description कहा जता है.

यह आपके blog के seo के लिए बहत ही जरुरी है.

crawler and indexing –

आपके blog [आर कुस पोस्ट लिखने के बाद ही आपके blog पर custom robot txt को लगा सकते है  जब आके blog पर कुस पोअत लिख सुके होंगे तो आप इस तरह से आपके blog के लिए custom robot txt को create कर सकते है

User-agent:

Disallow:

User-agent: *

Disallow: /search

Allow: /

Sitemap: http://sumitrakalita.com/feeds/posts/default?orderby=UPDATED

उसके बाद आपको enable custom robots header tags को add करना है. इसके लिए आप इन स्प्तेप को follow कर सकते है.

Step 1 – जब आप लोग custom robot header text के option पर आयेंगे तब आपको home page tage का option देखाई देक्गा इसमें आपको click करके बाद all औरnodp के option पर click करके save करना है.

Step 2 – इसके बाद आपको archive and search tags के option देखाई देगा इसमें आपको no index और nodpके option पर click करके save करना है.

Step 3 – इसके बाद आपको post and page tags का option देखी देगा इसमें आपको all और nodp के option पर click करके save करना है.

how to create a blog on blogger for free and make money

अब आपको पता साल गया होगा की how to create a blog on blogger in Hindi. अब बात आते है की blog से पैसा कसी kamaye.

blogger से पैसा kamane के लिए आपको जरुरत होगी एक top level domain की. top level domain का होने से आपको बहत ही जल्द google adsense का approval मिल सकता है.

google का approval पाना बहत ही जरुरी है एक blog से पैसा kamane के लिए.

blogger.com पर आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नही है क्यों इसमें आपको side में मिलते है एअर्निंग का option जिसपर click करके अप आपके blog को अद्सेंस के साथ connect कर सकते है.

और एक बार जब आपके blog adsense के साथ connect हो जायेंगे तो अप आसानी से पैसा kama पायेंगे. एक बार adsense के साथ connect होने के बाद आपको जरुरत हो गी सिर्फ traffic की.

जब traffic भी अच्छी होगी तो आप अद्सेंस से पैसा भी ज्यादा kama पाएंगे.

Conclusion – how to create a blog on blogger in hindi

उमीद है आपको मेरे यह article how to create a blog on blogger in hindi पसंद आये होंगे. यदि आपको इस article से किसी भी तरह के साबाल है तो आप हमें comment बॉक्स में पुच सके है. हम आपके सबाल का जबाब देने की कोसिस करेंगे.

और यदि आपको हमारे इस article how to create a blog on blogger in hindi से कुस भी नया जानने और सिखने को मिला है तो आप इस पोअत को आपके दोस्तों और social media site पर जरुर share करे, इससे उन्हें ये जानने में मदद होगी की how to crate a blog on blogger in hindi?

Leave a Comment