Blog ka seo kaise kare: आप यह article को पढ़ रहे है, इसका मतलब है की आपको seriously blogging करना है? और आपके blog को search engine में रैंक करना है.
हर एक blogger जो blogging करना सहते है उन सभी का सपना होता है की वो आपने blog के article को search engine के top position पर रैंक कर सके.
लेकिन ये इतना आसान नही है की हर कोई आपने blog के article को युही search engine पर रैंक कर सके. इसके लिए हमें blog ka seo kaise kare ये जानना बहत ही जरुरी है.
जब आप Blog ka seo kaise kare इसे समाज लेंगे तो आप आसानी से किसी भी blog article के ऊपर seo कर सकते है. और उसे search engine में रैंक कर सके है.
Blog ka seo kaise kare इसे समाज ने के लिए आपको seo kya hai? seo kaise karte hai? इसे समाज ना जरुरी है, तभी आप आप अच्छी से समाज सकते है Blog ka seo kaise kare?
यदि आपको नही पता है की Blog ka seo kaise kare तो घबराने की जरुँत नही है. आज के इस पोस्ट में इसी बारेमे बात करेंगे –
- seo kya hai?
- Seo kaise kam karta hai?
- seo kyu jaruri hai?
- Seo kitne types ke hote hai?
- Blog ka seo kaise kare?
इन सभी बातो को अच्छी से समजेंगे आज के इस article में ताकि आपको किसी भी blog के पोस्ट को search engine में रैंक करने में आसानी हो.
SEO kya hai? – what is seo in Hindi?
seo का मतलब है की search engine optimization. किसी भी एक normal blog पोस्ट के search engine में रैंक हो सके उसके अनुकूल optimization करने को ही seo कहा जाता है.
seo का महत्त कितना है एक blogger, एक digital marketer से ज्यादा कोई भी अच्छी से नही समाज सकता है. किसीभी एक blog को बेहतर बनने के लिए हमें blog के ऊपर organic traffic का लाना बहत ही जरुरी है.
आप आपके blog पर organic traffic को ला सकते है seo के जरिये. seo ही एसा tarika है जिसे आप बिना पैसा खर्ष किये ही blog पर traffic को ला सकते है.
बिना एक भी पैसा खर्ष kya यदि आप आपके blog को search engine के top पर रैंक करना सहते है तो आपको Blog ka seo kaise kare ये जाना बहत ही जरुरी है.
अब तक आपने जाना की seo kya hai? – what is seo in Hindi? अब जानते है की seo kaise kam karta hai?
Seo kaise kam karta hai?
अब तक आपने जाना की seo kya hai? अब हम जानेंगे की seo kaise kam karta hai? ताकि हमें blog ka seo करने में मदद हो सके .
यदि आप यह नही जानेंगे की seo kaise kam karta hai? तो आप ये अच्छी से नही समाज पायेंगे की Blog ka seo kaise kare?
इसीलिए हमें ये जाना जरुरी है की seo kaise kam karta hai? –
जब आप किसी भी article को search engine में रैंक होने के लिए उसे search console में submite करते है. जब आप एक article को किसी भी search console साहे वो google search console, bing search console, yahoo search console हो.
आप कीसी भी पर भी आपके article को submite कर सकते है. आप साहे तो सभी पर आपके article को submite कर सकते है.
article को google search console पर submite करने के बाद search engine bot आपके blog को crawl करता है, ताकि आपके article search engine में index हो सके.
किसी भी एक article को search engine पर जल्द से जल्द index होने के लिए हमें हमारे blog के ऊपर seo करना जरुरी है. जब एक crawler आपके article को crawl करते है तो आपके seo के जरिये ही आपके blog के content को समाज ते है.
Crawler आपके blog article के keyword, internal – external link, images video इन सभी को crawl करते है. और तब जा कर आपके article को search engine में index करते है.
और इसी प्रकार आपके किसी भी article search engine में index होता है.
अब आपको समाज में आ गया होगा की seo kaise kam karta hai?
Seo karna kyu jaruri hai? – improtant of search engine optimization in Hindi?
जेसे की मैंने आपको पहले ही बताया है की अगर आपको आपके blog पर organic traffic साहिये तो आपको आपके blog article को search engine में रैंक करना बहत ही जररी है.
seo ही है जिसके मदद से किसी भी article को search engine में रैंक kya जाता है. अगर आप आपके blog पर सिर्फ article लिखते है और उस के ऊपर किसी भी तरह के seo नही करते है तो आपके blog पर कभी भी traffic नही आयेंगे.
blog पर traffic लाने का भी बहत से तरिका है, जेसे paid traffic, social media से लाया हवा traffic, डायरेक्ट traffic, मगर इन सभी का भी इतना महता नही है जितना की organic traffic का है.
आपके blog के जितने ज्यादा organic traffic होंगे उतने ही ज्यादा आपके blog के लिए बेहतर है. यदि आप सहते है की free में ही आपको high quality के traffic मिले तो आपको जरुरत होगी organic traffic की.
organic traffic को आप ला सकते है search engine पर रैंक करके, और तभी आप search engine पर रैंक कर सकते है जब आप blog के ऊपर seo करते है.
इन्ही कारणों के कारन हमें seo करना जरुरी है. अब आप जान गए होंगे की seo kya इतना जरुरी है हमारे blog के लिए.
अब हमने जाना की seo kya hai? seo kaise kam karta hai? seo kyu jaruri hai? अब हम जानते है की blog ka seo kaise karte hai?
किसी भी blog ka seo kaise karte hai? ये समाज ने के लिए हमें seo के types को समाज ना जरुरी है तभी हम blog ka seo kasie karte hai? ये अच्छी से जान सकते है.
seo types in hindi?
अगर seo के type के बारेमे बात करू तो seo दो प्रकार के होते है –
एक होता है on page seo
और दुसरा है off page seo
on page seo kya hai?
जब एक article लिखने के बाद उसे पोस्ट के ऊपर जितने kam kya जाता है जेसे – image video, internal – external link, इन सभी को एक साथ जुर कर उसे सही से optimization kya जाता है तो उसे on page seo कहा जाता है,
जब अप आपके blog ka seo karte hai तो आपको on page seo के ऊपर भी ध्यान देना बहत ही जरुरी है. क्यों की जब search engine bot आपके blog को crawl करते है तो वो आपके on page seo को ही ध्यान से देखता है.
जितने आच्छे से आप आपके blog को on page seo optimization करेंगे उतने ही जल्दी search engine में आपके blog indexing करेंगे.
off page seo kya hai?
जब आप एक article को लिख कर उसे internet पर publish kya जाता है उसके बाद kya जाने वाले seo को ही off page seo कहा जाता है.
off page seo में हमें एक article को social media site पर share, article को promote, backlink आदि को बनाते है इन्ही सभी को off page में ज़ुरा जाता है.
जब एक article को अच्छे से on page seo optimization करने के बाद भी अगर article search engine में रैंक ना हो तो आपको उस article के पर off page seo करना जरुरी है.
इसके लिए आप backlink का सहयता ले सकते है. अगर आपके blog पर आच्छी खासी backlink हो तो आप उसे आसानी से रैंक करवा सकते है.
इन्ही दो तरीको को और बेहतर से समजेंगे की blog ka seo kaise karte hai? इस पोस्ट में ताकि आप आपके blog ka seo kaise karte hai जान सके.
Blog ka seo kaise karte hai?
Blog ka seo karne ke लिए आपको जरुरत होगी एक blog की, अगर आपके पास blog ही नही होंगे तो आप उस blog के ऊपर kaise seo करेंगे, इसलिए आपको एक blog के जरुरत होगी.
अगर आपको आच्छी से नही पता है की एक blog को कसी banaye तो आप हमारे article how to create a wordpress blog इस article को पढ़ कर blog के बारेमे जान सकते है.
यदि आपके पास पैसा नही है एक wordpress blog को बनने के लिए wordpress blog के लिए hosting , domain को खरीदने के लिए तो आप हमारे इस article how to create a blog on blogger in Hindi इस article को भी पढ़ सकते है.
इस article में हम ने बताया है आप kaise free में आपके लिए एक blog को बना सकते है.
अब जानते है की blog ka seo kaise karte hai?
Blog title par blog ka seo kaise kare? –
जब आप एक blog को बना कर ready करेंगे, तो आपको आपके blog के एक title देना बहत ही जरूरी है, जिससे की आपके blog लगो कू याद रहे.
उसके बाद जब आप blog के article लिखिनेगे तो उस article के ऊपर भी title को देना जरुरी है, बिना title के किसी को भी समाज में नही आयेंगे की article किस बारेमे है.
जब भी आप आपके blog के title को लिखेंगे तो आपको आपके blog के title में आपके focus keyword को जरुर से डाले, यदि आप आपके blog के उअप्र focus keyword को नही लिखेंगे तो आपके blog ka seo अधूरा रहेंगे.
और जब भी blog का title likhe तो उस title को unique रखने की कोसिस करे, इससे लगो को आपके blog ऊपर आकर्षित होने में मदद करता है.
title लिखते समय blog को power word के साथ जरुर से likhe, जेसे हमने इस article के साथ लिखा है – “blog ka seo kaise kare: 6 best way to do blog seo in Hindi 2022”
आप जब भी title को likhe तो उसमे number को भी add करे, इससे seo में काफी मदद मिलते है किसी भी blog को index करने में,
blog article के title को कभी भी ज्यादा लम्बा ना करे, इससे जब भी आपके blog search engine में रैंक होगा टाब आपके article के title को पूरी तरह से show नही होंगे,
इसी कारन से blog के title जितने हो सके उतने छोटे रखने की कोसिस करे, इससे लगो को भी समाज ने में आसानी होती है.
Blog description me blog ka seo kaise kare?–
title की तरह ही blog का meta description उतना ही जरुरी है किसी भी search engine में रैंक करने के लिए. जब एक title को यूजर देखते है उसके बाद उस article के meta descrption को भी यूजर देखते है.
यदि यूजर को meta descrption को देखने के बाद लगे की सी article में कुस नया है जान ने के लिए तभी यूजर आपके article के ऊपर क्ल्सिक करेंगे.
इसीलिए क्सिसी भी नया article के ऊपर meta description को लिखना बहत ही जरुरी है वो भी unique, unique meta description को search engine में रैंक होता है.
यदि आप क्सिसी और के meta description को copy करके लिखते है तो आपके blog के article को search engine में रैंक नही होंगे.
जब भी blog article के meta description लिखते है तो उसमे आपको आपके blog के focus keyword को भी add करे. focus keyword को add करते समय ये ध्यान रखे की meta description में आपके keyword 2 बार से ज्यादा ना add करे.
इससे blog ka seo में बड़ा impression पड़ ता है. इसीलिए जब भी blog article के meta description likhe तो उस meta description को unique, accretive, short, लिखने की कोसिस करे,
keyword research ke jariye blog ka seo kaise kare?–
यह किसी भी blog ka seo के बहत ही महत्ता पुरना बिषय है. किसी भी article को लिखने के लिए आपको सबसे पहले keyword research करना बहत ही जरुरी है.
यदि आप आपके blog के लिए keyword research नही करेंगे तो आपको नही पता होगा की आपको किस topic के ऊपर article को लिखना है.
keyword research करने के लिए आपको सबसे जरुरी है keyword research टूल के. internet पर इसी बहत से keyword research टूल है जिनके मदद से अप आपके blog के लिए keyword research कर सकते है.
यदि आपके blog नया है और आपको search engine में रैंक करना है तो आपको low competition keyword को ही target करना होगा.
इससे आपको search engine में रैंक करने में आसानी होती है. यदि आप सुरुवात में ही high competition keyword को target करेंगे तो आपको search engine में रैंक करने में काफी ज्यादा दिकात का सामना करना परता है.
इसी कारन से सभी blogger जो नया है blog ka seo करने के लिए उनको low competition keyword को ही target करना सहिये.
अब सभी के मन में एक साबल जरुर से आये होंगे की low competition keyword को kaise search kare?
low competition keyword को खोज ने के लिए आपको keyword research करने का बहत ही जरुरी है? low competition keyword को धुंडने के लिए आप moz keyword research, ubersuggest keyword research tool, ahrefs keyword research टूल का इस्तेमाल कर सकते है.
इसके आपको 0 – 10 के बिज के keyword को ही आपके blog पर target करना है. इससे आपको रैंकिंग में आसानी होती है. इस तरह के keyword के ऊपर आपको ज्यादा backlink भी बनने की जरुरत नही होती है.
आप बहत ही कम backlink के ऊपर भी आपके article को search engine में रैंक आकर सकते है.
उसके बाद आता है keyword को आपके blog article के ऊपर लगाने का. keyword को लगते समय आपको ध्यान देना hota अहै की आपके keyword के क्ष density ज्यादा ना हो.
यदि आपके blog के keyword density ज्यादा होता है तो आपके blog के ऊपर keyword stuffing हों जायेंगे, जो blog ka seo के लिए बड़ा है .
keyword को आपके blog के ऊपर apply करते समय title, meta description, heading, subheading, इन सभी में apply करे. इससे crawler को समजने में आसानी होती है.
इसी प्रकार आप आपके blog के लिए keyword को research कर सकते है और उसको आपके blog के ऊपर apply भी कर सकते है.
internal – external link ke jariye blog ka seo kaise kare –
किसी भी एक blog के article को अच्छी से seo करने के लिए आपको जरुरत होगी link की, जब भी आप एक article को लिकते है उस article के उअप्र इन्तेरल और external link को जरुर से add करे.
आप इसे ही किसी भी link को add नही कर सकते है, इसके लिए आपको research करना जरुरी hota है. जब भी अप blog के ऊपर internal link को add करे उस समय आपको blog के content से releated पोस्ट के साथ internal link को add करे.
आपके blog के content है seo से releated और आप उसे link कर रहे है technology से releated article के साथ, इसे आपके visiters आपके उस article के साथ उतना ज्यादा इंटरैक्ट नही हो पायेंगे.
और यदि आपके blog का content blogging से releated है और आप उसे आपके seo content के साथ link करते है तो आपके blog के visiters आपके उन सभी article को जरुर से देखेने.
क्यों किसी भी blog को बनने के बाद उसके ऊपर seo करना बहत ही जरुरी है, बिना seo के कभी भी search engine में रैंक नही हो सकते है. इसी कारन से आपके visitors आपके link पर जरुर से click करेंगे.
ठीक उसी तरह आपके blog के उअप्र external link का होना बहत ही जरुरी है. external link आपके visitors से ज्यादा search engine bot के लिए है.
क्यों की जब crawler आपके blog को crawl करते है तो वो आपको blog पर मजूद सभी लोंक को crawl करता है. यदि आप एक do follow external link आक्पके blog के content के साथ जुरते है तो crawler us link को भी crawl करेंगे.
इससे search engine bot को समजने में आसानी होती है की आपके blog किस topic के ऊपर है.
image video ke jariye blog ka seo kaise kare?–
यह एक बहत ही जरुरी है किसी भी blog को readability को बेहतर बनने के लिए. आप इसे ही 2000 से ज्यादा word के article को लिख कर publish करते है तो यूजर उस article को पढने में बोड़ हो जायेंगे.
इसी करना से हमें blog के ऊपर जितने हो सके उतने images video को add करना होता है. आपने internet पर देखा ही होगा की सभी रबक हवा article के ऊपर 2 से ज्यादा ही image add kya हवा रहता है. और साथ आप जितने भी image को आपके blog पर add करना है उन सभी के ऊपर आपको image seo करना बहत ही जरुरी है.
क्यों image और video ही आपके user experience को बेहतर बनाते है आपके blog के ऊपर. इससे आपके blog के bounce rate भी घटता है.
आपके blog पर image का इस्तेमाल करे ने के लिए आप free image का इस्तेमाल कर सकते है. internet पर बहत इसी site है जहा से free में ही copyright free image को download कर सकते है.
video कहा से इस्तेमाल करे? ये सभी के मन ने ये साबल जरुर से आयर होंगे. क्यों की image तो आप कही से भी डाउनलोड करके आपके blog पर इस्तेमाल कर सकते है.
मगर video कहा से इस्तेमाल कर सकते है? सिंता की कोई बात नही है. आप video को भी free में ही इस्तेमाल कर सकते है.
video को इस्तेमाल करने के लिए आप youtube का सहयता के सकते है.
इसमें आपको सभी तरह के video देखने को मिलते है. इससे आप free में ही उसे उसे कर सकते है.
blog पर video को kaise इस्तेमाल करे?
यदि आप blogger का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको html में आपको youtube video को add करना होता है. इसकेलिए आपको youtube के किसी भी video को open करना है जिसे आप आपके blog के ऊपर लगाना सहते है.
youtube video के प्ले होने के बाद आपको माउस right में click करना है और embedded code को copy करना है. copy kya हवा कोड को आपको blogger article के दश्बोर्ड पर html edit पर जा कर paste करना है. और आपके video blogger पर लग जायेंगे.
और यदि आपो wordpress पर add करना है तो वो सभसे ज्यादा आसान है. आपको सिर्फ youtube video के link को copy करना है और अप wordpress पर जहा भी add करना सहते है वोहा पर जा कर paste करना है और आपके video आपके blog पर लग जायेंगे.
इसी परक अप कसी भी video हो या image को आसानी से आपके blog पर लगा सकते है.
Backlink ke jariye blog ka seo kaise kare –
backlink किसी भी blog को search engine में रैंक करने में काफी ज्यादा मदद करता है. इसी कारन से सभी लोग आपके blog के ऊपर backlink को बनने में ज्यादा importance देता है.
जब आपके blog के article किसी और के blog के साथ connect रहता है तो जब उस blog को search engine में index होता है तो आपके blog को भी search engine bot crawl करता है.
इसे आपको ज्यादा जल्द index होता है. और आपको search engine में भी रैंक करने में मदद करता हिया.
backlink off page seo का बहत ही महता पूर्ण बिषय है. जब भी off page seo करने की बात आते है तो सबसे पहले backlink की बात सभी करता है.
backlink के मदद से ही किसी भी एक blog के domain की authority को बढ़ा सकते है. ज्यादा टार लोग domain की authority को बढ़ाने के लिए ही backlink की मदद लेता है.
backlink भी दो प्रकार के होते है एक do follow backlink और दुसरा है no follow backlink.
Do follow backlink में आपके blog के लिए link juice pass करता है. जिससे search engine bot आपके blog को आसानी से crawl कर सकता है.
अगर सिंपल में कहू तो do follow backlink search engine bot को allow करते है आपके blog को index करेने के लिए.
No follow backlink आपके blog के लिए link juice pass नही करता है. मतलब ये search engine bot को allow नही करता है की search engine bot आपको blog index करे.
इसी कारन से जितने हो सके आपको आपके blog के लिए do follow backlink ही बनाना सहिये.
ये थे कुस जानकारी जिससे की आपको आप जान सके की blog ka seo kaise kare?
Conclusion – blog ka seo kasie kare?
उमीद है आपको मेरे यह article blog ka seo kasie kare? अच्छी लगी होगी, यदि आपको blog ka seo kasie kare? इसे releated किसी भी तरह के सबल है तो आप हमें comment के माध्यम से पुच सकते है.
यदि आपको blog ka seo kaise kare? इस पोस्ट को पसंद आये तो आप इसे आपके social media site पर जरुरु share करे. इससे आपको दोस्तों को भी blog ka seo kaise kare इससे समाज ने में आसानी होगी.
To help any starting company or anyone running out of budget. I have created these great amazing SEO tools.