Domain Name kya hota hai?: Blog या website के नाम जब भी कोई लेता है तब हर कोई domain name का नाम लेता ही है. क्यों की बिना domain name के एक website या blog बनाना मुस्किल है.
Domain name ही एक एसा name है जिससे की लोग आपके blog या website को जान सकते है. domain name की एक blog या website को internet में live नही कर सकते है.
इसीलिए आज के इस article में हम domain name kya hai? domain name system kya hai? Domain kaise kam karta hai? इसी बारेमे जानेगे.
Domain Name kya hota hai??
domain name एक एसा नाम है जिसे की लोग internet पर आपके website को पह्सान सकते है. domain name के माध्यम से ही लोग website या blog तक पहस पाते है.
असल में जब भी आप एक blog बनाते है तब उस blog को internet पर live करने के लिए domain name की जरुरत होती है.
जब एक blog को internet पर बनाया जाता है तब उस blog का एक खुदका IP address देखने को मिलते है. जिससे की लोग उस article तक पाहस पाते है.
मगर सभी internet यूजर को इस IP address को याद रखना मुस्किल होता है क्यों की ये IP address संख्या में होते है. जिससे सभी यूजर को internet पर मजूद website या blog के IP address के याद रखने में परिसनी होती है.
इस परेशानी की हल के लिए ही domain name का अबिष्कार हवा है. जो इस IP address को संख्या से text में कन्वर्ट करके यूजर को blog तक पह्साते है.
also read: Blog kya hota hai?
Also read: seo kya hai?
Domain name system kya hota hai? What is domain name system in Hindi?
Domain name system जिसे हम short में DNS भी कहते है. आखिर ये DNS यानि domain name system kya hota hai?
ये domain name system किसी भी domain name को IP address में convert करता है. जिससे जब कभी कोई ब्यक्ति browser पर किसी एक domain को search करते है तो domain name system उस name को IP address में convert करके hosting तक पह्साते है.
जिसे उस होस्टिंग में जितने भी data है वो उसे इस्तेमाल कर सके, बिना domain के एक होस्टिंग को सालाना बहत ही मुस्किल है. क्यों की बिना domain name की कोई भी यूजर आपके होस्टिंग तक पाहस ही नही पायेंगे.
इसीलिए होस्टिंग के साथ ही एक domain name का होना अबश्यक है उसे होस्टिंग को internet पर live करने के लिए.
Domain name kaise kam karta hai? How domain name work in hindi?
Domain name DNS यानि domain name system के जरिये ही kam karta है. मतलब जब एक होस्टिंग खरीदते है और साथ ही एक domain भी खरीदते है तब उसे live करने के लिए आपको होस्टिंग के जो DNS nameserver होते है उसे आपको domain के होस्टिंग को देना होता है.
जेसे की अपने Hostinger से होस्टिंग ख़रीदे है और Godaddy से domain. एसे में आपको जो Hostinger के DNS है उसे आपको Godaddy के domain होस्टिंग को देना होगा.
क्यों की ये DNS ही होता है जो उस दोअमिन पर visite किये हुवे visitors को उस होस्टिंग में redirect करता है.
इसी तरह domain name kam करता है.
Domain Name kaisa hota hai?
जेसे https://www.gyangrih.in/ एक link होता है. इसमें भी बहत से भाग होते है. domain name, domain extension, url, आदि का मिश्रण है.
इसी बिषय में जानते है. – https://www.gyangrih.in/
Https kya होता है?
ऊपर आपको दिया हवा link में सबसे पहले https दिखाई दिया है. https का मतलब है hypertext transfer protocol secure.
Internet पर सभी url के लिए कुस नियोमो को बनाया गया है. इसीलिए internet पर सभी को इन नियोमो follow करने की जरुरत होती है.
इसीलिए internet पर नियोमो को follow करने के लिए HTTPS का अबिष्कार kya गया है.
जिन भी website के url में https रहता है उन website या blog को secure मन जाता है. जिस कारन लोग बिना किसी दर के उस site को visite कर सकते है.
Https जिन भी site में है वोस अभी site ssl certificate प्रप्त है. मतलबी की ये site secure है.
WWW kya hota hai? What is www in hindi?
www का full form है world wide web. www internet पर मजूद सभी website को दर्शाता है. www को लोग web या w3 के नाम से भी जाना जाता है.
ये internet पर्मजुद सभी website का समूह होता है. इन सभी webpage को एक साथ connect करके एक साथ रहता है.
Domain extension kya hota है?
gyangrih.in/ इसमें gyangrih जो है वो domain है और जो .in है वो उस domain का extension होता है. सभी domain का extension अलग अलग होता है.
ये domain oner के ऊपर निर्भर करता है की वो कोण सी domain extension को select करता है. domain का भी अलग अलग भाग है.
जेसे top level domain, country top level domain .
Top level domain name –
इन सभी domain को internet पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले domain extension है. domain extension को देख कर ही पता लगा सकते है की domain किस level की है.
जेसे –
- .com (commercial)
- .net (network)
- .org (organixation)
- .gov (government)
- .edu (education)
- .mil (miltary)
- .info (information)
Country top level domain –
जब किसी एक country के नाम से अगर domain extension सुरु होता है तो उस domain extension को country top level domain के नाम से जाना जाता है.
जेसे –
- .in (india)
- .us (united state)
- .cn (China)
- .ru (Russia)
Sub domain kya hai? What is sub domain in Hindi?
Sub domain kya hota hai? ये हमें नाम से पता साल जाता है. sub domain जो है main domain का ही भाग है. sub domain को आब खरीद नही सकते है, इसे सिर्फ आप बना सकते है. जिसेक लिए आपके पास एक domain का होना जरुरी है.
जेसे आपका main domain है gyangrih.in तो आप main domain को ही English.gyangrih.in जेसे जितने सहे उतने sub domain बना सकते है.
domain name कहा से ख़रीदे?
Domain name को खरीदने के लिए बहत से एसी site है जहा से आप एक domain को खरीद सकते है. जेसे –
- Godaddy
- bluehost
- namecheap
- bigrok
- hostgator
- freenom
आप इन सभी site से आपके लिए एक बेहतर domain को खरीद सकते है.
domain name kya hai? What is domain name in Hindi?
Domain name kya hai? आपको ये article kaise लगा है आप हमें जरुर बताये. आज के इस article में domain से related सभी जानकारी को प्रदान करने की कोसिस kya हु.
यदि हम इस में domain से related किसी भी जानकारी को देंने में हम असमर्थ हुवे है तो आप हमें comment box में जरुर बताये जिससे हम आपने पोस्ट को update कर सके.
3 thoughts on “Domain Name kya hota hai? – 2022”