Image seo in Hindi: किसीभी तरह के blog या website को बनने के लिए हमें image का होना बहत ही जरुरी है. क्यों की image के जरिर्ये ही आप एक blog को सुलभ, आकर्षक और मनमोहक बना सकते है.
और साथ ही एक image seo के मामले में भी बहत ही जरुरी है. इसीलिए लोग आपने blog या website में जितने हो सके उतने image का इस्तेमाल कर सकते है.
और यदि आप भी एक blogger है और blogging कर रहे है तो आपको भी image seo in Hindi के बारेमे पता होना सहिये. यदि आपको नही पता है की image seo kya hai? image seo kyu jaruri hai? image seo kaise karte hai? तो आज के यह पोस्ट आपके लिए बेहतर हो सकता है.
क्यों की आज के इस पोस्ट में हम image seo के बारेमे बेहतर tarike से जानने की कोसिस करेंगे. ताकि सभी को image seo in Hindi में समजने में आसानी हो.
image seo in Hindi को अच्छी से समाज ने के लिए हमें image seo kya hai ये जानना बहत ही जरुरी है.
image seo kya hai? – what is image seo in Hindi?
Image seo एक process है किसी भी image के जरिये आपके blog या website पर traffic को लाने की. मतलब की आपके content के साथ साथ search engine पर image भी रैंक होते है.
एसे में यदि आपके blog के content रैंक नही हो रहा है मगर search engine में आपके पोस्ट के image रैंक हो रहा है तो आपके blog पर आसानी से traffic को लाया जा सकता है.
जब एक image को search engine में रैंक हो सके उसके मुताबी अगर image को optimization kya जाता है तो उसे image seo in hindi कहा जाता है.
अभी सभी के मन में ये साबल जरुर आया होगा की google image seo kaise करे जिससे की हमारे blog के image search engine में रैंक हो सके.
इसके बारेमे भी जानेंगे पहले हम यह जा लेते है की image seo in hindi क्यों जरुरी है.
Why image seo is important in Hindi?
जेसे की मैंने पहले ही आपको बताया है की search engine में आपके content के साथ साथ आपके blog के image भी रैंक होता है.
जिससे की आपके blog पर traffic को लाया जा सकता है. ज्यादा टार लोग इसी tarike से आपने blog पर traffic को लाते है. ताकि उनके blog पर visitors आ सके.
और कोई भी यूजर आपके लम्बे article को पढ़ना पसंद नही करते है यदि आपके blog पर image ना हो. यदि आपके blog पर image नही होंगे तो आप कितने ही ज्यादा powerful article क्यों ना likhe लोग आपके article को पढ़ते समय बोरिंग महसूस करेंगे.
इसिलए जब भी आप article likhe उस समय कुस extra time निकल कर आपके blog पर image को भी एड्ड करे, इससे आपके blog के seo friendly article को पढ़ते समय कोई भी ब्यक्ति boring महसूस ना करे.
Feb 16, 2018 में ही एक tweet में माध्यम से google ने बताया है की “आज हम उपयोगकर्ताओं और उपयोगी वेबसाइटों को जोड़ने में सहायता के लिए Google image seo पर कुछ बदलाव शुरू कर रहे हैं। इसमें view image बटन को हटाना शामिल होगा। visit button बना रहता है, ताकि उपयोगकर्ता छवियों को उन वेबपृष्ठों के संदर्भ में देख सकें जिन पर वे हैं।”
इसी कारन से यदि आपके blog के content search engine रैंक नही हो रहे मगर image हो रहा है तो आप उसे आसानी से आपके blog पर traffic को ला सकते है.
अब आप जान गये होंगे की what is image seo in hindi? और why image seo jaruri hai?
आये जानते है की image seo kasie kare?
Image seo kaise kare?
आज हम आपको image seo kaise kare इससे releated 6 टिप्स देने वाला हु जिससे जी आप बहत ही आसानी से आपके blog के लिए image seo कर सकते है.
जिससे की आपको किसी भी तरह के परिसानी ना हो what is image optimization? image seo optimization kaise kare इससे समाज ने में.
image format –
image की बहत से format मजूद है, जिनके ऊपर अप आपके blog के image को बना सकते है और उसे आप आपके blog article पर इस्तेमाल कर सकते है.
मगर kya आपको पता है की कोण सी image format आपको आपके blog पर लगना है. internet पर ज्यादातर png और jpg image format ही देखने को मिलते है.
आपमें से भी ज्यादा टार blogger आपने आपने blog पर इन दो image फोर्माते की image को इस्तेमाल करते आ रहे है. आयर इनके खासियत के बारेमे जानते है.
JPEG – JPEG format में आपको image की quality ख़राब मिलते है, मगर आपके image की size हो है वो आपके हिसाब से मिलते है, जिससे की website को load होने में ज्यादा समय ना लगे.
PNG – png format में आपको आपके image की quality काफी अच्छी मिलते है मगर आपके image की size बहत ही ज्यादा हो जाते है जिससे की blog को load होने में काफी समय लागता है.
WebP – webP image format को google के द्वारा २०१० में बनाया गया था. जिससे image के सबसे latest format भी कहा जाता है. इससे आपके image की quality भी नही घटते है और आपको image की size भी कम मिलते है.
आप आपके blog के लिए JPEG format को या WebP format की image को आपके blog पर इस्तेमाल कर सकते है.
Image file name –
how to name images for seo: एक बेहतर और unique name select करना बहत ही जौररी है image seo in Hindi के लिए. किसीभी image को upload करने से पहले आपको उस image को rename करना बहत ही जरुरी है search result में आच्छी रैंक पाने के लिए.
और साथ ही image को rename करते समय आपके image को सही keyword के साथ image को अच्छी से describe करना होता है. इससे search engine bot को समाज ने में आसानी हो.
Alt tags –
Image को rename करने के बाद आपके visitors तो समाज जायेंगे की इस image में किस बारेमे बताया गया है मगर search engine bots के लिए ये जरुरी है.
इसके बाद जब आप उस image को आपके blog पर अपलोड कर्नेगे उसके बाद उस image की alt tag को जरुर से change करे. क्यों search engine bot को अच्छी से आपके image के बारेमे समजने और जानने के लिए आपको image की alt tags को लगना बहत ही जरुरी है.
इससे आपके image search engine में index होने में भी आसानी होती है.
how to write alt text for images wordpress? ये साबाल सभी के मन में जरुर आये हुवे होंगे की आप इस image को देख कर जान सकते है. जब आप एक image को blogger या wordpress पर किसी भी image को add करते है तो आपको image की text को आसानी से लिख सकते है.
और यदि आपको नही पता है की how to write image alt text तो में आपको बात दू की किसी भी image को blogging platform में अपलोड करने के बाद आपको एक option देखाई देते देंगे की alt text को लगाने की.

what is used to add alternative text for an image? search engine bot अच्छी से समाज सकते है की blog किस बारेमे है. ये हम आपको पहले ही बताया है.
alt tags के साथ seo image description को भी जरुर से डाले.
Use unique image –
ज्यादा टार blogger आपने blog में stock image को ही इस्तेमाल करते है या google से copyright free image को download करके आपने blog पर इस्तेमाल करते है.
blog के content के लिए आप stock image का इस्तेमाल कर सकते है मगर search engine रैंकिंग के लिए आपको जरुरत होगी unique image की.
आपके site के अच्छी image seo के लिए आपको unique image को आपके blog पर इस्तेमाल करना बहत ही जरुरी है.
Avoid copyright image –
internet पर से आप जब भी किसी image कोdownload करते है तो आपको copyright image ही देखने को मिलते है. यदि आप copyright image को आपके blog पर install करते है तो आप कभी भी search engine में रैंक नही कर पायेंगे.
search engine में रैंक करने के लिए आपको unique content के साथ unique image का भी होना जरुरी है
इसीलिए जितने हो सके आपको आपके blog के लिए unique image को ही इस्तेमाल करे. यदि आपको unique image नही मिल ते है तो आप stock image का इस्तेमाल करे.
मगर कभी भी copyright image का इस्तेमाल ना करे.
Add structured data –
Structured किसी भी image को search engine अच्छी result पाने के लिए अफ़ी मदद करता है . image, video, recipes, इन सभी के ऊपर structured data support करते है,
ये आपके image एक बेहतर description देता अहि जिससे की वो search engine में अच्छी से रैंक हो सके.
Conclusion – image seo in Hindi
उमीद है की आपको मेरे यह article पसंद आए होंगे image seo in Hindi के बारेमे. अब आपको पता साल गया होगा की what is image optimization? और image seo kyu jaruri hai?
यदि आपको image seo kaise kare इसे releated किसी भी तरह के साबाल है तो आप हमें comment बॉक्स में पुच सकते है. हम आपको जबाब देने की पूरी कोसिस करेंगे.