Keyword Research kya hai? What is Keyword research in Hindi? 2022

Keyword Research kya hai?

क्या आप को पता है keyword research के बारेमे?  एक blogger या digital marketer जो online काम करता है उन लोगो को keyword research kya hai? इसके बारेमे जानना बहत ही जरुरी है.

keyword research in seo का एक बहत ही महत्त पूर्ण बिषय है. क्युकी एक power full keyword से आप आपके blog के article को search engine पर रैंक करवा सकते है.

इसीलिए एक सही keyword को खोजना अपने article के लिए बहत ही जरुऋ है. आज के इस article के इसी बिषय के बारेमे जानेंगे. Keyword research kya hai? Keyword research का kya फायदा है digital marketing के लिए.

कीवर्ड क्या है? What is keyword in Hindi?

जब कोई यूजर search engine पर किसी भी topic से related query या word को search करते है तो उस word को keyword कहा जाता है.

Bing, yahoo, google, facebook, youtube, कही पर भी आप खोज ने के लिए या किसी topic के बारेमे जानने के लिए search करते समय जिस भी word या सब्ध को type करते है उसी को SEO के भासा में keyword कहा जाता है.

ये आपके ऊपर निर्भर karta है की आप कीस जानना सहते है internet से. लोग जिस भी word को सबसे ज्यादा search engine पर search करेंगे वोही word keyword बन जाएगा search engine पर.

Keyword Research kya hai? What is keyword research in Hindi?

एक article को लिखने के लिए हमें पता होना सहिये की लोग किस word को internet पर सबसे ज्यादा search करते है जिससे की हम उस word के ऊपर article लिख सके.

इसी word को धुंडने के लिए हम जिस तरीके को follow करते है उसी को SEO के भासा में हम कीवर्ड रिसर्च  कहा जाता है.

सही keyword के ऊपर article लिखने के लिए हमें उस perticular word के ऊपर ये देखना होगा की उस word को एक महीने में कितना ज्यादा internet पर search kya गया है.

जब एक word के ऊपर अच्छी search volume हो तभी हम उसे एक keyword के तोर पर इस्तेमाल कर सकते है. यदि उस keyword के ऊपर किसी भी तरह के search volume ना हो तो उसे हम keyword के तोर पर इस्तेमाल भी करेंगे तो हमें कोई भी फायदा नही होगा.

कीवर्ड रिसर्च क्यों जरुरी है? Important of keyword research in Hindi?

Keyword जिसके search volume ना के बराबर है, और आप उस keyword के ऊपर article लिख कर publish कर देते है तो कोई भी यूजर उस पोस्ट को नही देखेगा.

क्यों की उस keyword का search volume 0 है. जिस keyword का search volume ही नही है  उस keyword ko internet par कोई search भी नही करेगा और उसे देखेगा भी नही.

इसीलिए हमें कीवर्ड रिसर्च  करना जरुरी है. जब आप कीवर्ड रिसर्च  कर्नेगे तो आपको पता होगा की उस particular keyword के ऊपर search volume कितना है. क्या हम इस keyword के ऊपर article लिख सकते है या नही. इन्ही सभी कारोनो के करना हमें keyword research करने सहिये.

कीवर्ड रिसर्च के फायदे? – Benefits of keyword research in Hindi?

अब जानते कीवर्ड रिसर्च  के फायदे के बारेमे जिससे की हम आपने blog के लिए keyword research कर सके. और उसे अपने blog के लिए apply कर सके.

Organic traffic:

जब एक article लिखते समय हम उस article को सही से keyword research करके लिखते है और SEO optimize करते है तो बहत ही ज्यादा सम्भब है वो article search engine पर रैंक करे. साथ ये ध्यान देना होगा की article high quality के हो. तभी आप search engine पर रैंक कर सकते है.

Domain Authority

जब blog पर organic traffic बढ़ेंगे तब blog के जो domain है जिस पर आप blog बनाया है उस domain का भी जो authority है वो high होंगे.

Competition :

जब आप आपके blog के article के लिए keyword research करते है तो आप ये भी जान सकते है आपके blog के competitor कोण कोण है. जब एक blogger नए blog बनाते है तो उस blog के बहत से competitor है जिससे बिट करना एक नए blogger के मुस्किल हो जाते है. इसीलिए सभी नए blogger अपने blog को रैंक करने के less competition keyword को fiend करना सहिये.

Blog idea:

जब आप एक article के लिए keyword research करते है तो आपको उस perticular से related बहत से अन्य keyword भी देखने को मिलते है. जिससे होता ये है की आपको article लिखने की और भी नए idea मिल जाते है.

Keyword research tool in Hindi

keyword research करने के लिए internet पर बहत से इसी टूल है जिसके मदद से आप article के लिए एक सही keyword को देहुन्द सकते है.

इस पोस्ट में हम keyword research tool के बारेमे डिटेल में तो नही जानेंगे. फिर भी हम कुस इसी टूल के बारेमे बात करेंगे जिससे हम keyword research करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

इसमें कुस keyword research tool free और paid दोनों ही सामिल है. –

इन सभी keyword research tool में से कुस टूल free है और कुस paid. ये आपके ऊपर निर्भर करते है की आप कोण सा टूल ज्यादा पसंद करते है.

कीवर्ड रिसर्च कैसे करते है? How to do keyword research in Hindi?

Internet पर इसी बहत से टूल है जिनके हेल्प से आप आपके blog article के लिए research कर सकते है. मेने ऊपर keyword research से related कुस एसे ही टूल का नाम mention kya है. ज्सिके मदद से आप keyword research कर सकते है.

इनमे से ही कुस टूल free है और paid, आप आपके हिसाब से टूल को select करके आपके article के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते है.

एक keyword research टूल के मदद से आप आपके blog के competition, search volume, keyword difficulty, एक साथ ही keyword को सही से analyze भी कर सकते है.

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप किसी भी एक keyword research tool को open करके आप उसमे आपके niche के हिसाब से keyword को type करे.

तब आपको उस keyword के साथ और भी अन्य keyword देखने को मिल जायेंगे और साथ उन keyword के search volume, difficulty, competition, भी देखने मिल्लेंगे.

अब उन keyword में से जिस भी keyword के search volume, अच्छा है, जिन keyword के difficulty और competition कम हो उन्ही keyword को select करना है article लिखने के लिए.

जिससे आपको रैंक करने में आसानी होगी.

Keyword research kya hai?

उमीद है आपको मेरे ये article पसंद आये होंगे. यदि आपको इस article से related किसी तरह के कोई भी परिसानी है तो आप हमें comment बॉक्स में पुच सकते है हम आपके comment की रीप्ले देने की पूरी कोसिस करेंगे.

 

4 thoughts on “Keyword Research kya hai? What is Keyword research in Hindi? 2022”

Leave a Comment