SEO kya hai? Seo kaise kam karta hai? – 2022

 

SEO kya hai: SEO की full form है search engine optimization. यानि की search engine के अनुरूप आपके site को optimize करना होता है.

आज इसी बिषय के बारेमे जानेंगे. आखिर search engine optimization kya hota hai? यानि SEO kya hai? SEO kaise kam karta hai?

एस.इ.ओ क्या होता है? ये जाना सहते है तो आप इस article को पढ़े जिससे आप एस.इ.ओ क्या होता है ये अच्छी से जान सकते है.

SEO kya hota hai? What is SEO in Hindi?

एस इ ओ का मत्लब है serach engine optimization. SEO का महत्त कितने होते है ये एक blogger से बेहतर कोई नही जान सकता है.

क्यों की blogger ही है जो आपने पोस्ट को search engine पर रैंक करवाने के लिए  आपने blog पर जितने हो सके उतने seo करता है.

seo यानि search engine optimization एक एसा technique है जिस के जरिये लोग आपने पोस्ट को SERP search engine result page के top पर देखना पसंद करते है.

search engine यानि  google, bing, yahoo  जेसे  popular search engine  के जो result page है उनपर keyword को रैंक करने के लिए ही हमें seo की जरुरत होती है.

मान लीजिये. आप  google search engine  पर blogging से related किसी भी topic को search करते है तो आपको कोडोरो result देखने को मिलते है.

उन कोडोरो result में भी जिन result google के top 10 यानि की पहले page पर रैंक होते है उन पर ही लोग ज्यादा click करते है.  जिससे site पर organic traffic आति है.

organic traffic और search engine result page पर बेहतर position के लिए ही लोग आपने site पर seo करता है,

अब आप जान गए होंगे की seo kya Hai? और लोग क्यों seo करता है?

SEO kaise kam karta hai? How SEO work in Hindi?

जब आप एक article को लिख कर publish करते है.  उसके बाद आप उस article के link को search console  में indexing करवाते है.

जब उसे  search console indexing  करवाते है तो  search engine bot  जो होते है वो आपके article के page को crawling करते है.

और जब उसे crawling करने बाद वो page सही से  SEO Optimize  होते है तो उस page को search engine result पर अच्छी जगह मिल जाते है.

जब कोई ब्यक्ति उस topic से  related  किसी भी keyword को search engine पर search करते है तो उन्हें वो page दिखाई देगी.

इसके लिए बहत धर्ज्य की जरुरत होती है.  क्यों की आज आपने article लिख कर publish कर दिया और आज ही आपके पोस्ट search engine पर रैंक नही होगी.

इसकेलिए आपको आपके article को समय देना बहत ही जरुरी है.  जिससे की वो article search engine पर rank हो सके.

सिर्फ article लिखने से ही नही होगा आपको उस article को लिखते समय  on page  और  off page seo  दोनों को ही ध्यान में रख कर article को लिखना होगा.

on page और off page seo के ही types यानि seo के प्रकार होते है.  इन दो प्रकार के seo को करके ही आप आपके पोस्ट को search engine पर रैंक कर सकते है.

types of SEO – SEO के प्रकार

SEO दो प्रकार के होते है.

  1. On Page SEO
  2. Off page SEO

On page seo kya hai? What is on page seo in Hindi?

जब एक site पर सही से keyword को place करके उस site को अंदर से optimize किया जाता है,  तब उसे on page seo कहा जाता है.

on page seo में आपको सिर्फ site अंदर ही seo करना है.  on page seo में website को रैंक करवाने के लिए website के अंदर seo kya जाता है.

On Page seo kaise karte hai? How to do on page seo?

On page seo में आपको tile tage, meta description, sub heading, keyword optimization, internal – external link, अदि को ध्यान में रख कर ही seo kya जाता है.

जब एक article लिखते है तब आपको article में heading, sub heading, internal external link देना बहत ही जरुरी है.  इसके साथ ही आपको article में सही keyword को भी insert करना होता है.

जिससे की search engine bot को समज में आये की article किस बारेमे है.  article किस topic के ऊपर बताया गया है.

off page seo kya hota hai? What is off page seo in Hindi?

जब किसी भी एक article को रैंक करने के लिए बहार से seo kya जाता है ताकि वो रैंक हो सके.  उसी को seo के भासा में off page seo कहा जाता है.

off page seo में आपको site के अंदर से seo करने की जरुरत नही है.  इसके लिए बहर ही करना होता है. यानि की एक site के promotion.

जितने ज्यादा आप एक site की promotion करेंगे उतने बेहतर है आपके site को रैंक करने के लिए  .

off page seo kaise karte hai? How to do off page seo?

off page seo kaise करते है? इसके लिए आपके site के साथ backlink को जोड़ना होगा.  जितने ज्यादा high authority site आप backlink बनायेंगे. उतने ही ज्यादा आप search engine बोट्स के नजरो में आयेंगे.

off page seo करने के लिए backlink,  social signals का होना जरुरी है.  इन सभी technique को ही off page seo कहा जाता है.

seo में on page seo जितने किया जाता है उतने भी ज्यादा off seo करना जरुरी है.  तभी आप search engine में अच्छी रैंक हासिल कर सकते है.

Also ReadBlog Kya hai?

Also Read- Blogging Kaise suru karen?

SEO kya hai? SEO kaise kam karta hai?

उमीद है आपको ये article पसंद आये होंगे. यदि आपको इस article से related किसी भी तरह के कोई भी साबल है तो आप हमें comment बॉक्स में पुच सकते है.   और हम किसी भी topic को explain करने में असमर्थ है तो आप हमें comment के माध्यम जरुर बताये.

ध्यांबाद.

 

8 thoughts on “SEO kya hai? Seo kaise kam karta hai? – 2022”

Leave a Comment