WordPress blog kaise banaye?: क्या आप भी एक wordpress blog start करना सहते है? आपको नही पता है की एक wordpress blog kaise बनाते है? घबराने की जरुरत नही है. आज के इस article में हम इसी बारेमे बात करेंगे की एक WordPress blog kaise banaye?
इस पोस्ट को पढने के बाद आप जान जायेंगे की एक WordPress blog kaise banaye? वो भी बिना किसी भी तरह के technical knowledge के. india में एसे बहत से लोग है जो wordpress blog बनाने के बारेमे सोच ते तो है मगर वो लोग ये नही जान पाते है की एक WordPress blog kaise banaye?
इस पोस्ट को पढने के बाद वो सभी Indian भाई बहत ही आसानी से आपने लिए एक wordpress blog बना पाएंगे और खुदके फले article को भी publish कर पाएंगे. यह article उन beginners के लिए है जो आपने blog को wordpress पर बनाना सहते है.
WordPress blog kaise banaye? और kyu banaye?
जेसे की हम जानते है की एक wordpress blog में सारा control जो है admin के पास रहता है, इसमें किसी और का कण्ट्रोल नही रहा टा है.
इसमें आपको जो मन साहे वोही कर सकते है. इसमें कोई भी टोकने वाला दुसरा इंसान नही रहता है. ठीक वोही blogger.com या अन्य किसी भी तरह के CMS पर वो कण्ट्रोल नही मिलते है जो wordpress पर मिलते है.
और साथ ही आपको wordpress पर बहत से इसी theme और plugin मिलते है जिसको की आप आपके blog install करके बहत ही kam समय के अंदर एक बहत ही awesome look दे सकते है.
यही करन है की सभी लोग wordpress पर blog को बनाते है और सभी blogger.com के बाद wordpress को recommend करते है.
अब सभी wordpress blog बनाना सहते मगर उन लगो को नही जानते है एक WordPress blog kaise banaye? kya जरुरी है एक wordpress blog बनाने के लिए.
kya jaruri hai ek worpdress blog banane ke liye?
एक wordpress blog को बनाने के लिए आपको ज्यादा सीजो का जरुरत नही है. आपको एक wordpress blog बनाने के लिए 2 सीजो को खरीदना होगा, और बाकीके सभी plugin theme आपको free में ही मिल जायेंगे.
- पहला – 1st आपको जरुरत होगी एक domain name, जो आपके blog के नाम से होगी.
- दुसरा – 2nd जो सबसे जरुरी है एक web hosting
और थोड़ा समय.
अगर आपके पास ये सीजे है तो आप बहत ही आसानी से आपके लिए एक perfect wordpress blog बना सकते है.
आये जानते है की एक WordPress blog kaise banaye step by step guide के साथ.
How to register a custom domain name for wordpress in Hindi?
WordPress blog kaise banaye? ये जाने के लिए आपको सबसे जरुरी सीज है domain name की, Domain name ही है जिसके मदद से आपको blog को internet पर पह्सान क्या जता है. domain name ही है जिसके मदद से आप आपके blog को search engine में रैंक करवाते है. बिना domain के आप कभी भी एक blog को नही बना पायेंगे.
इसीलिए एक blog या website बनने के लिए आपको सबसे जरुरी सीज है domain name. और जब भी आप एक domain name को खरीदते जाते है तो ये ध्यान रखे की domain top level की हो.
अगर आप एक top level domain name को register करते है तो आपको search engine और google adsense का approval जल्दी पाने में मदद मिलते है.
जब भी आप domain name को ख़रीदे तो आप ये ध्यान रखे की आपके domain name की charters 12- 13 हो या इससे kam हो. इससे search engine में रैंक होने में और लगो को याद रखने में भी मदद मिलते है.
domain name कहा से ख़रीदे?
वसे तो बहत से इसी site है जहा से आप आपके blog के लिए एक अच्छा domain name को खरीद सकते है. मगर आज के इस पोस्ट में हम सिर्फ एक ही site के नाम बताने वाला हु जहा से आप आपके blog के लिए एक domain name को registers कर सकते है.
उस का नाम है godaddy यह एक बहत ही बेहतर platform है एक नया domain name को खरीदने के लिए. सभी लोग godaddy से ही domain name को registers करते है,
क्यों की godaddy domain registration के लिए best है.
godaddy से domain खरीदते समय ये ध्यान रखे की आप यहाँ से hosting को ना ख़रीदे. क्यों godaddy आपको domain के साथ hosting भी offer करते है.
और godaddy का hosting बहत ही ख़राब है. इसीलिए मेरे माने तो आप godaddy से सिर्फ domain को ही ख़रीदे. domain खरीदने के लिए यह बेहतर है.
यदि आप इस tutorial को follow करते है आपको एक free domain भी मिल सकता है. इसके लिए आपको किसी भी तरह के अलग से पैसा देने की जुरुरत नही है.
आप free में ही एक top level domain को register कर सकते है.
How to buy a hosting in hindi?
WordPress blog kaise banaye? इसको आच्छी से समाज ने के लिए आपको जरुरत है एक होस्टिंग की यानि, एक एसा computer है जो 24/7 सलता ही रहता है high स्पीड internet connection के साथ, और होस्टिंग ही है जहा पर आपके सभी files, images, video store रहते है.
इसीकारण से आपको एक होस्टिंग की जरुरत पार्टी है wordpress blog को बनने के लिए. लेकिन बहत से इसी hosting company है जो काफी महँगी होती है जो हर कोई खरीद नही पाते है.
Internet पर ऐसो बहत से site है जो आपको होस्टिंग provide करते है. उनमे से ही एक best hosting company के बारेमे आज इस पोस्ट में आप लगो को recommended करने वाला हु.
अगर आप इस होस्टिंग company से होस्टिंग को खरीदते है तो आपको होस्टिंग के साथ एक domain भी free में मिलते है जिससे की आपको अलग से होस्टिंग पर पैसा खर्ष करने की जरुरत नही है.
और उस hosting company का नाम है BlueHost.com .
इसमें एक खासियत यह है की आप इसमें सबसे कम plane के पर भी एक top level domain free मिलते है.
Bluehost से होस्टिंग kaise ख़रीदे?
एक powerful hosting को खरीदने के लिए आपको bluhost के ऑफिसियल site पर जाना होगा.
आप साहे तो bluehost.com इस link को भी click करके bluehost के official link पर जा सकते है. link पर click करते ही आके पास एक नए tab में bluehost के site open ho जायेंगे.
आप सहे तो इस tutorial को follow करके भी bluehost के official site से होस्टिंग को खरीद सकते है.
जब आप इस bluehost के link पर click करना है.
उसके बाद आपको get started के button पर click करना है. आपको एक नए page पर ले जायेंगे. जहा पर आपको bluehost के तिन plane दिखे देंगे.
एक है Basic उसके बाद plus plan और उसके बाद आपको choice plane दिखाई देंगे. आप साहे तो basic plane के साथ जा सकते है, अगर मेरे माने तो आप choice plane के साथ ही जाना सहिये.
क्यों की plusउअर choice plus दोनों plane का ही price same है. और आपको features भी थोड़ा ज्यादा मिलते है, और वोही basic plane में आपको सिर्फ एक domain पर ही blog बना पाते है,
अगर आप सहते है की आपको एक और blog बनाना सहते है किसी दुसरा domain को खरीदेके तो आपको अलग से होस्टिंग को खरीदना होगा.
क्यों की इसमें आपको सिर्फ एक ही website को host कर सकते है. इसी कारन से आपको plus या choice plus के साथ ही जाना सहिये.
इसमें आप unlimited website को होस्ट कर सकते है, और साथ ही इसमें आपको-
- unmetered SSD storage,
- unmetered bandwidth,
- 100+ free wordpress theme,
- free domain
- domain privacy
- daily website backup
इन सभी facility आपको wordpress choice plus plane के साथ देखने को मिलते है.
free domain आपको सभी plane के साथ देखने को मिलते है मगर domain privacy, daily website backup, और free bluehost seo tool आपको choice plane के साथ ही देखने को मिलते है.
choice plus plane को select करने के बाद next page पर आपको दो एक है – create a new domain और दुसरा है – use a domain you own.
जेसा की मेने आपको पहले ही बताया है आपको bluehost पर आपको free domain मिलने वाला है इसीलिए आपको create a new domain की option पर click करके एक domain name को register करना है.
आपको जिस भी नाम के domain name सहिये वो उस name को type करे next के button पर click करना है.
उसके बाद आपको एक account को create करना होगा, या आप सहे तो आपके google account के सहायता से भी account को create कर सकते है.
आपके account को create करने के बाद आपको niche एक submite के button दिखाई देंगे, submite के button को click करने से पहले आपको term and condition के ऊपर टिक करना होगा, उसके बाद ही आप submite के button पर click करना है.
click करने के बाद आपको payment page redirect कर देंगे, इसमें आपको बहत से payment के option दिखाई देते है – जेसे –
- cards (credite/debit)
- EMI
- Wallet
- Net banking
- UPI
- Scan/QR code
- ICICI bank pay later
- HDFC Bank FlexiPay
- Paytm
- Google Pay
इन सभी payment option के जरिये आप आप बहत ही आसानी से BlueHost का होस्टिंग को खरीद सकते है. और सबसे kam price में,
जेसा की हमने Bluehost का choice plus plane को select kya था, और इसका 1 साल का सिर्फ 6499.44/- indian rupies हवा है, जो बाकि के सभी होस्टिंग company से काफी कम है.
इसमें आपको बहत ही कम पैसो में बहत ही अच्छी होस्टिंग मिलते है. इसी तरह से आप आपके blog के लिए एक अच्छा होस्टिंग को खरीद सकते है.
होस्टिंग खरीदने के बाद wordpress WordPress blog kaise banaye? उस पर wordpress kaise install करे?
How to install wordpress in Hindi
Bluehost hosting पर wordpress install करना बहत ही आसान है अन्य किसी भी होस्टिंग के मुकाबले, यदि आप हमने provide kya हवा link से होस्टिंग को खरीदते है आपको पहले से ही wordpress को install kya हवा मिल्लेंगे,
इसीलिए यह article उन लगो के लिए ज्यादा बेहतर होंगे जिनको होस्टिंग के बारेमे ज्यादा नही पता है, उनके लिए ये ज्यादा बेहतर होगा. इसमें आपको पहले से ही wordpress install kya हवा मिल जाते है.
और एक जब आपके blog पर यह wordpress install हो जाता है तो आप आसानी से अपने blog पर blogging सुरु कर सकते है.
आप niche दिए गए link पर click करे आपके wordpress के dashboard पर जा सकते है.
How to install wordpress theme in Hindi
आप आपके blog को पहली वर visite करेंगे तो आपको पहले से ही डेमो article और एक free theme install kya हिवा मिलते है.
आपको demo content में hello word और free theme में आपको Twenty Twenty-two theme पहले से ही install kya हवा मिलते है.
जो आपके blog को इतना perfect look प्रदान नही करते है, इसके लिए आप एक अलग से theme को install कर सकते है जो काफी बदिया है seo के मामले में और look के मामले में,
जब एक blog को search engine में रैंक करने की बात आते है तो blog के speed भी अच्छी होना बहत ही जरुरी है, अच्छी स्पीड के लिए आपको एक अच्छी और fast लोडेड theme का होना बहत ही जरुरी है,
इन सभी परिसानी को आप सिर्फ एक theme के माध्यम से ही हल कर सकते है वो है generate press theme. जो काफी light weight theme hai. इस blog पर भी हम इसी theme का इस्तेमाल करते है जो काफी बढ़िया है. look और speed के मामले में.
यही एक कारन है हम आपको इस theme को recommend कर रहे है.
How to install generate press theme in Hindi?
Generate press theme को wordpress पर install करने के लिए आपको सबसे पहले wordpress के dashboard पर log in होना होगा.
उसके बाद appearance के पर click करके theme के पर click करना होगा.
उसके बाद आपको add new के button पर click करना है.
search box पर type करना generate press. उसके बाद आपको generate press theme मिल जायेंगे, उसके बाद आपको install के button पर click करना है.
theme install होने के बाद आप उस theme को active करना है और आपके theme active हो जायेंगे.
क्या आप generate press theme को एक awesome look देना सहते है. एक एसा look जो हमारे इस blog पर दिखाई दे रहे है. तो आपको एक अलग एक plugin ko install करना होगा.
जो आप generate press की official website पर जा कर download कर सकते है.
मगर एक दिक्कत यह है उस plugin का कीमत बहत ही ज्यादा है, जो एक होस्टिंग के बारब है. मगर में आपको एक site का link दे रहा हु. जहा पर आप उस plugin को बहत ही कम पैसो में यानि की सिर्फ 499/- rupees के अंदर ही खरीद सकते है. coupon code [OFF50]
इस कूपन कोड़े के इस्तेमाल करने से आपको 50 रुपेया का बसत हपगा theme 9 के official site पर
जिसके आप आपके theme को एक prefect look प्रदान कर सकते है.
WordPress setting kaise kare?
Setting करने के लिए आपको सबसे पहले wordpress की dashboard पर जाना है और उसके बाद आपको left side के setting ऊपर click करना है.
उसके बाद आपको आपके blog के title को देना है. यानि के आपके blog के नाम.
उसके बाद blog के description देना है यानि के blog किस बारेम है थोडा बहत जानकारी blog से related.
ये सब देने के बाद आपको निचे दिए गए button save setting के button पर click करके सेटिंग को save करना है.
सेटिंग पर ही आपको premalinks के भी option दिखाई देते है. आपको उस पर click करना है permalink पर आपको post name select करके सेटिंग को save करना है.
और इसी प्रकार आप आपके wordpress blog के setting को कर सकते है.
ये सभी setting को करने के बाद आप आपके blog को live कर सकते है और उसे search engine में रैंक भी कर सकते है.
अब जानते है कुस important plugin के बारेमे जिससे की आप blog को बेहतर बना सकते है.
How to install plugin in Hindi
wordpress पर किसी भी plugin को install करना बहत ही आसान है.
wordpress dashboard par log in करने के बाद आपको appearance के निचे आपको plugin के option दिखाई देंगे. उसपर click करने पर आपको वो सभी plugin मिल जायेंगे, जो पहले से ही आपके dashboard पर.
उसके ऊपर top पर आपको add new का एक option दिखाई देंगे. जब आप उस पर click करेंगे, आपको वो सभी प्लगइन मिल जायेंगे जो wordpress पर मजूद है.
और यदि आपको किसी एक plugin को सहिये तो आप left side के search box पर search करके उसे install कर सकते है.
इस के niche मैने जितने भी plugin को mention kya है उन सभी को आप इसी प्रकार से install कर सकते है. और उसे active भी कर सकते है.
Important wordpress plugins in Hindi
जब आप यह जान जायेंगे की WordPress blog kaise banaye? फिर एक wordpress website बनते है उसके बाद इन plugin का इस्तेमाल जरुर से करे. क्यों ये आपके wordpress के लिए बहत ही जरुरी है.
1.Rank Math-
यह एक seo plugin है. ये आपके blog के article को on page seo करने में काफी मदद करता है आप के blog search engine पर जल्द से जल्द रैंक हो सके.
ये article के साथ आपके blog के ऊपर भी seo करने में भी मदद karta है. ताकि आपके domain के seo score अच्छी हो सके.
साथ ही rank math में एक और बहत ही बेहतरीन feature मिलते है, जो की है content AI. ये feature आपके article पर मजूद सभी releated keyword, link, question, के साथ ही seo meta को भी बहत ही अच्छी से optimize करने की अनुमति देती है.
और साथ ही आपको image seo, instant Indexing, Link Counter, Local SEO और knowledge graph इन सभी का भी feature इस plugin के साथ आते है.
2.jetpack
jetpack आपके blog security के लिए एक बहत ही बेहतरीन plugin है. यह आपके blog के security के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
आपको इसमें काफी सारे option देखने को मिलते है. जिसके मदद से आप आपके blog बहत ही अच्छी से optimization कर सकते है.
और साथ ही इस plugin के मदद से आप यह जान सकते है की आपके blog पर कितने रेफ्फिक आ रहे है, कितने comment आ रहे है.
3.classic editor
यह plugin आपके blog के article को लिखते समय आपके मदद करता है, जब आप पहली बार wordpress पर article लिखने जायेंगे तो आपको wordpress के normal editor पर article लिखने में काफी परिसनी होती है.
खास कर तब जब आप आपके blog article पर heading, link आदि को डालना होता है, इसके लिए आप classic editor plugin का इस्तेमाल कर सकते है. यह आपके blog को लिखने में काफी मदद करता है, blog पर heading , link आदि को add करने में.
4.site kit by google-
यह plugin google के तरफ से wordpress के लिए banaye गए प्लगइन है. इसमें आपको google सभी site जेसे google analytics, google search console, google adsense इन सभी को आप एक ही plugin google site kit के माध्यम से साला सकते है.
इसमें आप google के सभी data को एक साथ monitor कर सकते है. इसके लिए आपको अलग इन platform में जा देखने की जरुरत नही है.
5.contact form 7
इस plugin के माध्यम से आप बहत ही आसानी से आपके blog के लिए एक contact page create कर सकते है.
इस plugin के माध्यम से contact form create करना बहत ही आसान है.
आपको सिर्फ plugin को आपके wordpress पर install करना है, उसके बाद page पर जा कर इस contact us के नाम से एक page बनाना है.
page बनाने के बाद आपको right side पर comment के niche contact का option दिखाई देंगे. उस click करना है.
उसके बाद आपको पहले से ही contact form 1 नाम के option दिखाई देंगे, और उस के side में आपको उस form के short code भी दिखाई देंगे. आपको सिर्फ उस कोड को copy करना है,
और contact us के नाम से जो page बनाया था उस पर जा paste कर देना है, और आपके site के लिए एक बहत ही अच्छा contact form मिल जायेंगे.
इसी प्रकार आप आपके blog के लिए एक बहत ही अच्छा contact form बना सकते है.
6.easy table of content
एक blog पोस्ट के लिए TOC यानि table of content kaise banaye? यह बाहत ही जरुरी है किसी भी एक blog को यूजर के लिए accretive बनाने के लिए.
यह plugin आपके blog के सभी यूजर को किसी topic को तुरंत पहुसने के लिए blog article पर इस्तेमाल kya जाता है.
इसके लिए आपको एक plugin को install करना होगा, जिसका नाम है easy table of content.
Install करने के बाद इसके setting पर जा कर आपको post और page का option को select करना है. और save करना है. और इसके बाद आपके सभी page और post पर TOC दिखाई देंगे.
आब तक आप लोगो ने जन लिया है की WordPress blog kaise banaye? आब सभी के मन में एक सबल जरुर से आये है की एक blog se paise kaise kamaye? जो हर एक blogger का सपना होता है blog से पैसा कामाना.
wordpress blog se paisa kaise kamaye
इस पोस्ट में सिर्फ दो तरीको के बारेमे बताने वाला हु जिससे की आप एक blog से पैसा कामा सकते है.
1.adsense से पैसा kaise kamaye?
सभी blogger का पहला तरिका है पैसा kamane का वो है google adsense या अन्य किसी adsense पल्त्फोर्म.
यह एक बहत ही आसान और इजी तरिका है किसी भी blog से पैसा kamane का. इसमें आपको सिर्फ किसी एक platform में adsense approval लेना है.
उसके बाद जब आपको approval मिल जाते है तब आप के blog पर ads देखना सालू हो जायेंगे. और जब कोई ब्यक्ति उस ads पर click करेंगे तो आपके पास पैसा आना सुरु हो जायेंगे.
kya आप adsense से ज्यादा से ज्यादा पैसा कामाना सहते है?
तो इसकेलिए आपको आपके blog पर traffic को लाना होगा जो बहत ही जरुरी है, जब आपके blog के traffic बढ़ेंगे तो आपको पैसा आना भी सालू हो जायेंगे.
blog से पैसा कामाने के लिए सबसे जरुर है traffic, जितने ज्यादा traffic उतने ही ज्यादा income.
best adsense platform कोण सा है?
जेसे की हर कोई जानते है google adsense के बारेमे. क्यों की सभी youtuber, blogger सिर्फ google adsense का ही नाम सबसे पहले अपने blog या video पर लेते है.
क्यों की google adsense बहत ही भोरोसेमंत platform है पैसा kamane के लिए.
इसी कारन से पहला है google adsense
और दुसरा है media.net
एक है google search engine के तरफ से और दुसरा है bing और yahoo के तरफ से.
और बहत से adsense platform है जहा से आप पैसा kama सकते है मगर उसे के add पर ज्यादा भोरोसा नही है. इसी कारन से में आप लगो को सिर्फ इन दो ही adsense का नाम recommend kya है.
affiliate marketing se paisa kaise kamaye
adsense के बाद अगर किसी इसी topic के बारेमे बोलू जिसपर कि आप adsense से भी ज्यादा पैसा कामा सकते है. वो है affiliate marketing.
एक बाद जब आप ये आच्छी से समाज जायेंगे की WordPress blog kaise banaye? तो आप बाहत ही आसानी से blog से पैसा कामा पाएंगे.
blogger adsense से ज्यादा affiliate marketing के माध्यम से ज्यादा पैसा कमाते है. क्यों इसमें आपको किसी और को पैसा देने की जरुरत नही.
इसमें आप और company के owner जिसके product को आप promote करेंगे उसके साथ आपके डायरेक्ट connection रहता है, इसमें किसी और को commission देने की जरुरत नही है.
जेसे आप adsense का add लगाने के बदले adsense company आपके द्वारा कमाया हुवा पैसो से कुस पतिसत पैसा रख लेते है.
मगर affiliate marketing में एसा नही है, आप जितने ज्यादा sell करके देंगे उतने ज्यादा आप पैसो को earn कर सकेंगे. इसी कारन से लोग adsense से ज्यादा affiliate marketing se paisa kamana पसंद करते है.
आप साहे तो दोनों ही तरीको से पैसा kama सकते है.
WordPress blog kaise banaye इससे जूरी कुस साबाल
ये साबाल है किसी के मन में जरुर से आये होंगे एक wordpress blog को बनाते समय. यह बहत ही जरुरी और improtant सबल है.
How much does it cost to star a self hosted wordpress blog in Hindi?
ये एक किसी भी नए blogger के मन में आने वाला साबाल है. की हम wordpress blog kaise banaye ये तो जान लिया है मगर इसमें खर्ष कितना आता है?
क्यों सभी के पास इतना पैसा नही है की वो लोग एक अच्छी खासी पैसो को खर्ष करके एक powerful blog बना सके. मगर आप ये जान कर खुस होंगे की आप बहत ही कम पैसो के अंदर एक बहत ही powerful blog create कर सकते है.
इसके लिए आप bluehost के basic plane के साथ भी एक अच्छी blog बना सकते है. basic plane के साथ यदि अप एक blog बनाना सहते है तो आपको सिर्फ 4600/- रुपीस के अंदर एक blog को बना सकते है.
इसके releted एक article हमने पहले ही एक article लिखके रखा है आप उस article को पढ़ कर जान सकते है कितने कम पैसो के अंदर एक blog को बना सकते है.
kya में किसी भी language के ऊपर blog बना सकटा हु?
जी हां! WordPress blog kaise banaye?ये जाने के बाद आप किसी भी language के ऊपर आपने blog को बना सकते है. और उसे search engine पर रैंक भी करा सकते है.
क्यों की wordpress पर 56 language support करते है आप उनमे से किसी भी language के ऊपर आपके article को लिख कर publish कर सकते है.
आपको किसी भी तरह के दिक्कत नही है. wordpress के काफी सारे theme और plugin है जो multiple language को support करते है.
जेसे की में खुद hindi language के अंदर ही इस blog को साला रहे है.
kya बाद में blogging platform change कर सकते है?
यह इतने जरुरी सबाल नही है . क्यों की आपने जान लिया है की WordPress blog kaise banaye? और आपको इसी platform के पर blog बनाना है फिर भी आपको बात दू की, बहत से इसे नए blogger है जो आपने blogging platform को select करने गलती करते है. यह बात में इस किये kya है क्यों की मेने भी पहले यह गलती kya है.
जेसे blogger, tumbler, medium, जेसे platform पर blogging करते है. मेने भी पहले अपने blogging की journey blogger.com के साथ ही kya था मगर जब मेने उस platform को छोड़ कर wordpress पर सिफ्ट हवा था तब मेने आपना सारा traffic को ही lost कर दिया था.
blogger पर मेरे traffic था 4000 के आश पाश मगर जब में wordpress पर आया तो मरे traffic ना के बराबर हो गया था.
क्यों की में अपना जादा से ज्यादा blog के url पर ही backlink बना कर रखा था, और जब platform change हो गया तो मेरा सारा link ब्रेक हो गया. जिसके सलते मेरे domain authority भी कम हवा और traffic भी.
यदि आप सहते है की आहले free platform पर adsense approval मिलने के के तुरंत बाद ही आप blogging platform को change कर दे.
यही एक best तरिका है blog पर traffic को बसाने की.
kya सिर्फ पैसा kamane के लिए blog को बना सकते है?
जी हां ! आप पैसा कमाने के लिए भी एक blog को बना सकते है. जेसे की मेने पहले भी बताया है पैसा kamane के लिए आपको सिर्फ traffic का होना जरुरी है.
जब आप के पास आच्छा खासा traffic होंगे तो आप बहत ही आसानि से आपके blog से पैसा कामा सकते है.
आप blog से पैसा कामाने के लिए blog को create कर सकते है मगर पैसा kamane के लिए आपको traffic का होना जरुरी है.
Blog ke liye best niche kon saa hai?
WordPress blog kaise banaye? ये तो आपने जान लिया है, आब बाते है की किस topic के ऊपर blog banaye? यह आपके ऊपर निर्भर कारता है की आप किसी niche के ऊपर blog बना सकते है. आप को उस niche को choose करना होगा जिसपर आप जितने साहे उतने पोस्ट लिख सकते है.
जिस topic के ऊपर article लिखते समय आपको कभी भी अलाश नही होती है. उसी topic को ही आप blog के niche select करना होता है.
kya होस्टिंग के बिना blog सुरु कर सकते है?
जी नही ! आप बिना होस्टिंग के कभी भी blog को सुरु नही कर सकते है. blog सुरु करने के लिए आपको होस्टिंग का होना बाहत ही जरुरी है.
हां ये हो सकता है आप free का platform का इस्तेमाल करके blog को सुरु कर सकते है. जेसे blogger.com, medium, tumbler इन platform में आपको blogging करने के लिए पैसा देने की जरुरत नही है.
मगर इन सभी में भी आपको होस्टिंग के जरुरत होती है.
बिना होस्टिंग के आप आपके blog या website को live नही कर सकते है. एक होस्टिंग को सालने के लिए आपके पास अच्छी internet connection, और एक अच्छी computer का होना बहत ही जरुरी है.
जो हर बक्त live रह सके.
kya हमें GPL theme और plugin का इस्तेमाल करना सहिये?
जी नही ! अगर मेरे मने तो आको कभी भी GPL theme और Plugin का इस्तेमाल नही करना सहिये. यह आपके site के लिए बहत ही ज्यादा हानिकारक हो सकता है.
क्यों की इसमें आपको बहत से इसी कोड मिलते है जो आपके site को डाउन और hack हो सकता है, इसी कारन से में कभी भी आपको recommend नही करता हु की अप GPL theme का इस्तेमाल ना करे.
Conclusion – WordPress blog kaise banaye
उमीद है आपको मेरे यह article WordPress blog kaise banaye पसंद आये होंगे. यदि आपको इस article से जुरे किसी भी तरह के साबाल है तो आप हमें comment बॉक्स में पुस्च सकते है.
और यदि आपको WordPress blog kaise banaye इस कुस भी नया जाने और सिखने को मिला है तो आप इसे पोस्ट social media site पर जरुर से share करे.
4 thoughts on “How to Start a WordPress Blog – Easy Guide – Create a Blog (2022)”