[2022]-How to Do WordPress Website Speed Increase In Hindi

How to do wordpress website speed increase in Hindi?:क्या आप भी wordpress website speed increase करना साहते है?

तो आज के ये पोस्ट आपके लिए है. क्यों की आज इसी बिषय में बात करेंगे की how to increase wordpress website speed in Hindi?

WordPress website speed kyu jaruri hai?

आज के समय में search engine पर किसी भी article को रैंक करना हर एक blogger का सामना होता है. हर कोई सहता है की आपना blog article  search engine पर रैंक करे.

यदि आप एक article को search engine पर रैंक करने On Page SEO और Off page seo करते है. सिर्फ seo करने से ही नही होता है. इसके लिए आपको website की स्पीड भी होना जरुरी है.

website की स्पीड के ऊपर भी निर्भर करता है की आपका blog article search engine पर रैंक होगा या नही.

जब एक wordpress website speed increase नही होगा तो उस blog पर visitors आके भी बापस लोट जाएगा क्यों आपके site को लोड होने में समय लगता है.

इसी कारन से एक wordpress website speed increase होना जरुरी है.

How to check wordpress website speed in Hindi?

यह है कुस एसी tool जिसके मदद से आप किसी भी wordpress website speed check कर सकते है.

इन सभी tools के मदद से आप free में wordpress website speed को check कर सकते है.

आपके wordpress website की स्पीड को इन टूल के माध्यम से check कर सकते है. और check करते समय यदि आपके wordpress website speed increase करना परता है आप niche दिए गए step को follow कर सकते है.

kya wordpress website speed increase karna jaruri hai?

हां ! यदि आपके site के speed बहत ही ज्यादा slow है तो आपको जरुर से wordpress website speed increase करना सहिये.

और ये भी सच है की google ranking किसी website के speed के ऊपर भी निर्भर करता है. अच्छे रैंक पाने के लिए आपके website की स्पीड भी अच्छी होना जरुरी है.

fast loading सिर्फ आपके site के search engine ranking को ही बेहतर नही बनाते है ये आपके visitors के लिए भी एक अच्छी impression सोढ़ता है.

एक blog के अच्छी user experience और आपके site की जो bounce rate होता है वो काफी हद तक kam करता है.

आज कुस इसे ही टिप्स के ऊपर बात करेंगे.  आप जब आपके wordpress website speed increase करेंगे तब आपके blog theme के एक backup जरुर से ले कर रखे.

5+ tips wordpress website speed increase in Hindi

इन tips को follow करके आप आपके blog के स्पीड को काफी हद तक बढ़ा सकते है.

1.use light theme

wordpress theme directory में एसा काफी सरे theme है जो free में उपलब्ध होता है. बहत से एशि theme है जो free तो होता है लेकिन उन theme की स्पीड अच्छी नही है.

एसे में theme के मामले आपको काफी दिकात होता है. एसे ही कुस free theme है जिनके स्पीड भी अच्छी है आप उन theme को इस्तेमाल कर सकते है.

जेसे –

  • generate press free theme
  • Astra
  • Ocean WP (हम भी इस theme को इस्तेमाल कर रहे है )
  • Divi theme
  • NewsPaper x    

इनमे से कुस theme free और कुस paid है. आप best wordpress speed increase करने के लिए ocean WP और Generate Press theme को इस्तेमाल कर सकते है.

क्यों की इन दोनों theme को हम भी इस्तेमाल कर रहे है. और हमें बहत ही अच्छे speed मिल रहे है. इसी कारन से में आपको लगो को इन दो theme को recommend कर रहा हु.

हम GeneratePress की premium version को इस्तेमाल कर रहे है. और मुझे काफी आच्छी स्पीड मिल रहे है.

2.light Speed Hosting

एक website की अच्छी रैंकिंग में उस website की होस्टिंग के ऊपर भी निर्भर करता है. आपके होस्टिंग कितने ज्यादा fast है. काफी बार होस्टिंग स्लो होने के करना भी website की स्पीड slow रहता है.

आप एक आच्छी होस्टिंग के लिए hostinger या Bluehost का इस्तेमाल कर सकते है. हम भी इसी होस्टिंग का प्लान इस्तेमाल करते आ रहे है. और हमें होस्टिंग में अभी तक किसी भी तरह के कोई भी problem नही मिल रहा है.

आपको hostinger पर light speed server देखने को मिलते है जिसके सलते आपको काफी अच्छी स्पीड भी मिलते है. जिसे की आपको website स्पीड के मामले में किसी भी तरह के दिक्कत नही होता है.

3.use latest PHP version

बहत से एसी wordpress website है जो अभी PHP version 5.6 ही इतेमाल कर रहे है. जो की बहत ही ज्यादा पुराना हो सुका है.

बर्तमान समय में PHP 8.0 version भी आ सुका है मगर ज्याडाटर user अभी भी PHP 5.4 को ही इस्तेमाल करते है. क्या आप भी PHP version 5.4 इस्तेमाल कर रहे है?

यदि हां है ! तो अभी के अभी wordpress hosting के dashboard पर जा कर आपके wordpress की PHP version को 7.0 से ज्यादा का सेल्स्क्ट कर ले.

PHP version को update करते ही आपके site की speed काफी हद तक बड़ते हुवे देख पाएंगे.

4.Plugins कम इस्तेमाल करे?

Plugins का ज्यादा इस्तेमाल करें से भी एक wordpress website के स्पीड बढ़ जाती है. जितने ज्यादा Plugins उतने ज्यादा speed kam होता है एक website की.

एक wordpress website की उतने ही ज्यादा plugins का इस्तेमाल करे जितने की आपके website के लिए जरुरी है. जिस plugins की जरुरत नही है उस को आप delete कर सकते है.

जितने plugins की जरुरत है उतने को ही इस्तेमाल करे. ज्यदा plugins होने पर ये site की speed के ऊपर भी प्रभाब डालता है.

आप speed को बढ़ाने के लिए WP Rocket plugins का इस्तेमाल कर सकते है ये आपके स्पीड को काफी बढ़ा देते है. WP Rocket एक paid plugings है यदि आप सहे तो में आपको इस Plugins को free में दे सकता हु. आप को सिर्फ इस पोस्ट को आपके दोस्तों के साथ share करना होगा और आपको इस पोस्ट के niche comment करना होगा.

में आपको इस Plugins को free में ही provide कर दूंगा. इस प्लुगिंस के माध्यम से wordpress website speed increase कर सकते हो.

5.Use CDN

CDN का full form है content Delivery Network. ये आपके website की एक cached content तयार करके रखता है. जब कोई ब्यक्ति किसी भी location से आपके website पर आते है तो उस यूजर को cashed content जो सीर्वेर पर स्टोर है उसे दिखाते है.

जिससे की यूजर को काफी हद तक अच्छी स्पीड देखने को मिलते है.

CDN kam kaise karta है?

आपके wordpress website पर जब CDN को active kya जता है तो CND आपके website की Cashed content को दुनिया के हर एक server पर एक copy स्टोर करके रखता है.

जब कोई ब्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने से आपके site पर आते है उस ब्यक्ति को अच्छी स्पीड मिल सके. इसी प्रकार से CDN आपके site के लिए काम करता है.

जब आप CDN को आपके site पर active करने के बारेमे सोचते है इसकेलिए CDN पैसा लेता है. मगर आपको Cloudflair के मदद से free में ही CDN का इस्तेमाल कर सकते है.

और यदि आप Hostinger का business plane लेते है तो आको free में ही CDN मिल जाएगा.

6.Optimize Image

image optimize आपके wordpress website speed increase करने में काफी मदद करता है. image आपके blog के look और user experience को काफी हद तक improve करता है.

जिसके कारन से लोग आपने website पर कफी images को इस्तेमाल कर लेते है और ज्यादा image एक website की speed के ऊपर भी प्रभाब डालता है.

इसी कारन से हमें image को optimize करना बहत ही जरुरी है. आप wordpress की image को optimize करने के लिए plugins का इस्तेमाल कर सकते है.

image optimize के लिए आप Smush या short pixel image optimize plugins का इस्तेमाल कर सकते है. ये आपके image को optimize और website की speed को भी काफी बढ़ा देते है.

conclusion –

उमीद है आपको मेरे ये article wordpress website speed increase पसंद आये होंगे. यदि आपको इस article से जूरी किसी तरह के कोई भी सबल है तो आप हमें comment बॉक्स में पुच सकते है.

 

1 thought on “[2022]-How to Do WordPress Website Speed Increase In Hindi”

Leave a Comment